
कपिलवस्तु, 20 जनवरी। भारत की सत्ताधारी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के घटक दल अपना दल के विधायक विनय वर्मा का कृष्णानगर में भव्य स्वागत और सम्मान किया गया
इंडो-नेपाल सोशल फोरम ने भारत सरकार के उत्तर प्रदेश विधायक विनय वर्मा का कृष्णानगर में भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया
इंडो-नेपाल सोशल फोरम के अध्यक्ष अकरम पठान ने बताया कि नेपाल और भारत के बीच ऐतिहासिक रोटी-बेटी के रिश्ते को और मजबूत करने के लिए विधायक वर्मा को नेपाली टोपी, खुकुरी बैच और भोजन देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्ष पठान ने नेपाल-भारत के सामाजिक, पारिवारिक और सांस्कृतिक संबंधों को संबोधित किया उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र के विकास को मजबूत करने में भारतीय नेतृत्व का योगदान महत्वपूर्ण है।
विधायक विनय वर्मा ने बताया कि बढ़नी में निर्माणाधीन बस पार्क और 50 बेड के अस्पताल का टेंडर हो चुका है. बर्मा नेपाल-भारत संबंधों को मजबूत करेगा उन्होंने लोगों को सीधे लाभ पहुंचाने वाली और योजनाएं लाने का वादा किया।
रविवार को आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए कृष्णानगर नगर पालिका वार्ड संख्या 11 के वार्ड अध्यक्ष जीवन कुमार श्रीवास्तव ने नेपाल और भारत के बीच आपसी भावना और विश्वास को मजबूत करने की आवश्यकता पर बल दिया।
युवा नेता रहीश शाह ने कहा कि दोनों देशों के नेताओं को सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इंडो-नेपाल सोशल फोरम ने विधायक वर्मा के आगमन और योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि वह भविष्य में दोनों देशों के बीच सहयोग को और मजबूत करने की पहल करेंगे.
कार्यक्रम में इंडो-नेपाल सोशल फोरम के सलाहकार बजरंगी गुप्ता, युवा अमन समाज विकास केंद्र के अध्यक्ष बदर आलम शाह, समाजवादी युवा सचिव असफाक अहमद खान, सामाजिक कार्यकर्ता ब्रिजेश कुमार गुप्ता, अकबाल अहमद और जुनैद अहमद मौजूद रहे.