उत्तर प्रदेशकुशीनगरताज़ा ख़बरें

टॉयलेट की टंकी में मिला महिला का शव

कुशीनगर जिले के जटहा बाजार इलाके के अहिरौली गांव में तीन दिन से लापता महिला का शव शौचालय की टंकी से मिला

कुशीनगर जिले के जटहा बाजार इलाके के अहिरौली गांव में तीन दिन से लापता महिला का शव शौचालय की टंकी से मिला।

 

मृतका गीता (50) थाने के चौकीदार घूरहू यादव की पत्नी थीं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजन इस घटना को हत्या का मामला बता रहे हैं। गुरुवार को घूरहू यादव ड्यूटी पर थाने गए थे।

 

घर पर गीता और उनकी बहू थी। बहू के अनुसार, दिन में तीन बजे एक बाइक सवार आया और गीता को “बुढ़िया” कहकर बुलाया। उसने कहा कि गीता ने खेत किसी और को बेच दिया है।

 

गीता ने जवाब दिया कि ऐसी कोई बात नहीं है। इसके बाद बाइक सवार ने कहा कि पड़रही चौराहे पर घूरहू को पैसा देने के लिए बुलाया जा रहा है। गीता यह सुनकर बाइक पर बैठकर चली गईं।

 

 

उन्होंने जाते वक्त कहा कि यह गांव का व्यक्ति है।टंकी खोलने पर गीता का शव मिला शाम तक गीता घर नहीं लौटीं तो परिवार ने उनकी तलाश शुरू की।

 

शनिवार को गीता की बहू शौच के लिए गई तो शौचालय की टंकी में कपड़ा और हाथ दिखाई दिया। शोर मचाने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए। टंकी खोलने पर गीता का शव मिला।

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। फॉरेंसिक टीम ने भी जांच की। परिजनों का कहना है कि गीता की हत्या कर शव को शौचालय की टंकी में फेंका गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!