कटनीकृषिमध्यप्रदेश

जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने धान उपार्जन कार्य की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने धान उपार्जन कार्य की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

कटनी मध्य प्रदेश 

मिलर्स और परिवहन कर्ता करें धान का शीघ्र उठाव

वाहनों की लोडिंग – अनलोडिंग में न हो विलंब

कटनी- जनवरी शुक्रवार को जिला पंचायत के सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने जिले में संचालित हो रहे धान उपार्जन कार्य की विस्तारपूर्वक जानकारी ली एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, मध्यप्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक देवेन्द्र तिवारी , मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन के जिला प्रबंधक श्री वाय.एस.सेंगर ,सहायक आयुक्त सहकारिता राज यशवर्धन कुरील से धान उपार्जन कार्य की अद्यतन जानकारी लेते हुए विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान समितियों में उठाव हेतु शेष धान के शीघ्र परिवहन हेतु निर्देश दिए और धान का शीघ्र परिवहन किये जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को सख्त हिदायत दी।

परिवहनकर्ताओं और मिलर्स की समीक्षा

           जिला पंचायत सीईओ द्वारा द्वारा बैठक के दौरान जिले के अनुबंधित परिवहनकर्ताओं को समिति स्तर पर परिवहन हेतु शेष धान का शीघ्र परिवहन कराने के निर्देश दिए । उन्होंने परिवहनकर्ताओं को उठाव हेतु शेष मात्रा के अनुपात में प्रतिदिन अधिक से अधिक वाहन लगाकर शीघ्र ही उठाव कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वाहन व्यवस्था के संबंध में परिवहनकर्ताओं के साथ-साथ जिला परिवहन अधिकारी को भी वाहनों की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गये । जिले के मिलर्स द्वारा शीघ्र धान का उठाव किया जाये इसके लिए जिला पंचायत सीईओ द्वारा जिले के मिलर्स के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर मिलर्स द्वारा शीघ्र धान का उठाव कार्य करने के निर्देश दिए गए।

लोडिंग अनलोडिंग में न हो विलंब

      उपार्जन कार्य के दौरान वाहनों के लोडिंग में किसी प्रकार का विलंब न हो इस पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु सहायक आयुक्त सहकारिता एवं समस्त उपार्जन केन्द्र प्रभारियों को वाहन पहुंचते ही तत्काल लोडिंग करने एवं गोदाम में पहुँचने पर तत्काल वाहन अनलोड कराने की व्यवस्था हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एंड लॉजिस्टिक के जिला प्रबंधक श्री सेंगर को दिए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!