
*सर्व सिंधी समाज व्दारा भाजपा नेता श्री अमर यादव और सिंधी समाज के गौरव, समाजसेवी डॉ. जीएल हिंदूजा का मनाया गया जन्मदिन*
*खंडवा।। सोमवार को सिंधी कॉलोनी स्थित सिंधी सेवा मंडली धर्मशाला हैप्पी बर्थडे टू यू के गगन भेदी गीत एवं आतिशबाजी से गूंजायमान हो उठी। अवसर था सर्व सिंधी समाज व्दारा मनाये जा रहे नगर पालिक निगम पूर्व अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि, भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री अमर यादव जी और सिंधी समाज के गौरव, पूज्य सिंधी पंचायत के ऑडिटर, वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर जीएल हिंदूजा जी के जन्मदिन पर कैक काटे जाने का। यह जानकारी देते हुए हरे माधव परमार्थ सत्संग सेवा समिति कटनी शाखा खंडवा प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर विशेष अतिथि के रूप में समाज सेवी श्री रितेश गोयल, श्री सुंदरलाल फतवानी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य सिंधी पंचायत अध्यक्ष श्री गेहीराम सितलानी ने की। वहीं मंच पर पूज्य सिंधी पंचायत के मोहन दीवान, नानकराम चंदवानी, सिंधी सेवा मंडली अध्यक्ष श्री मेठाराम पिंजानी, हरे माधव परमार्थ सत्संग सेवा समिति प्रमुख महेश कुमार फतवानी, महेंद्र सिंह सावनेर, अनिल आरतानी, पुरूषार्थी वार्ड पार्षद श्री पवन गोस्वामी, नरेंद्र फतवानी, राम वासवानी आदि उपस्थित थे। इस दौरान सभी अतिथियों का पुष्प एवं मोतियों की माला से स्वागत किया गया।वही श्री अमर यादव और डॉक्टर जीएल हिंदूजा को हरिराया सतगुरु बाबा ईश्वरशाह साहिब जी की तस्वीर हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति शाखा खंडवा की ओर से महेश फतवानी और पुरूषार्थी वार्ड पार्षद श्री पवन गोस्वामी व्दारा शाल, मोतियों की मालाओं से किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व वार्ड पार्षद सागर आरतानी एवं अंत में इस भव्य आयोजन में पधारे समस्त बंधुओं का तहे दिल आभार महेश फतवानी द्वारा माना गया। इस अवसर पर कुंदन चेतवानी, रवि खटवानी, प्रकाश आहूजा, राजकुमार फतवानी, पत्रकार निर्मल मंगवानी, राजकुमार लालवानी, गोल्डी फतवानी, श्रीचंद्र तोलानी, रवि, जितू रामलानी आदि सहित हरे माधव परमार्थ सत्संग समिति शाखा खंडवा के सभी सेवादार उपस्थित थे।*