एडिटर/संपादक-तनीश गुप्ता✍️
*आयुक्त ने आर्किटेक्ट्स के साथ की बैठक
खण्डवा- नगर निगम आयुक्त प्रियंका राजावत की अध्यक्षता में नगर निगम खंडवा के भवन निर्माण से संबंधित आर्किटेक्ट्स के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आर्किटेक्ट्स अध्यक्ष मोहन काशिव, सौम्या जैन, डी.के. जायसवाल एवं अन्य आर्किटेक्ट्स उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य भवन अनुमति प्रक्रिया में आने वाली समस्याओं को समझना एवं उनका समाधान करना था।
*समस्याओं पर चर्चा एवं समाधान के निर्देश*
आर्किटेक्ट्स ने भवन अनुमति प्राप्त करने में आ रही अपनी समस्याओं को साझा किया। इस पर कार्यपालन यंत्री श्री राधेश्याम उपाध्याय ने निर्देश दिया कि भवन अनुमति के लिए विस्तृत ड्राइंग, साइट प्लान सहित सभी आवश्यक दस्तावेज समय पर प्रस्तुत करें। आयुक्त ने भी स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी आर्किटेक्ट्स निर्धारित दस्तावेज और शुल्क समय सीमा के भीतर जमा करें ताकि भवन अनुमति समय पर प्रदान की जा सके।
*भवन निर्माण के निरीक्षण पर जोर*
आयुक्त ने यह भी कहा कि भवन निर्माण के दौरान यह सुनिश्चित करना आर्किटेक्ट्स की जिम्मेदारी है कि निर्माण कार्य स्वीकृत अनुमति के अनुसार हो रहा है या नहीं। किसी भी प्रकार की अनियमितता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
*लंबित अनुमतियों पर कार्रवाई*
आयुक्त ने स्पष्ट किया कि 60 दिनों से अधिक लंबित भवन अनुमतियों को रद्द करने की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी। इसके अतिरिक्त, इसके अलावा अन्य लंबित अनुमतियों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र निपटाने के निर्देश दिए।
*बैठक में उपस्थित अधिकारी*
बैठक में आयुक्त, कार्यपालन यंत्री के साथ निगम के उपयंत्री भारत, आदर्श, सर्वेश,राकेश भी उपस्थित रहे।