*अजय जैन के निधन उपरांत देह मेडिकल कालेज को की देहदान*
*लायन्स नेत्रदान एवं देहदान जनजागृति समिति के सहयोग से हुआ 14 वा देहदान*
खण्डवा।लव कुश नगर आनंदनगर निवासी अजय जैन(अज्जू बैनाड़ा) का देवलोकगमन हो गया ।उनकी अंतिम इच्छानुसार व पूर्व में भरे देहदान घोषणा पत्र अनुसार भाई अशोक,अनिल,सुनील पुत्र अर्शल(अक्षय) व बैनाड़ा परिवार की सहमति से मरणोपरांत अजय जैन की मृत देह का देहदान किया गया।यह जानकारी देते हुए समिति संयोजक नारायण बाहेती व समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि परिवारजनों ने लायन्स नेत्रदान एवं देहदान जनजागृति समिति सदस्यों को सूचना दी। लायन्स नेत्रदान ,देहदान जनजागृति समिति के सदस्यों ने परिवारजनों की सहमति से देहदान की कार्यवाही की ।समिति सदस्य नारायण बाहेती, डॉ सोमिल जैन ,नेत्र सहायक प्रहलाद तिरोले, अनिल बाहेती,घनश्याम वाधवा,सुरेन्द्रसिंह सोलंकी,रणवीर सिंह चावला, राजीव मालवीय,राजीव शर्मा,डॉ राधेश्याम पटेल,गांधी प्रसाद गदले,घनश्याम वाधवा,महेश पटेल, सुनील जैन, लायन्स क्लब ,लियो क्लब खण्डवा ,सक्षम संस्था ,मेडिकल कालेज ,एम के आई बैंक ,दधीचि समिति के सहयोग से यह 14 वी मृत देह मेडिकल कालेज को दान की गई। अंतिम यात्रा लवकुशनगर सेक्टर 2 से मेडिकल कालेज पहुची। मेडिकल कालेज के डीन डॉ संजय दादू,डॉ गुहिया डॉ राजीव विजय जोशी ,मेडिकल स्टॉफ व समिति सदस्यों व गणमान्य जनों ने सूत की माला चढ़ाकर नमन किया।नारायण बाहेती, अनिल बाहेती, सुरेंद्रसिंह सोलंकी, समाज के अध्यक्ष दिलीप पहाड़िया सचिव सुनील जैन ने मेडिकल कालेज में श्रद्धांजलि सभा मे देहदान के लिए जैन परिवार का सराहनीय कदम बताते हुए श्रद्घांजलि दी। समिति सदस्यों ने देहदान को महान दान बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। डीन डॉ संजय दादू ने मेडिकल के छात्रों के लिए मृत देह की आवश्यकता बताते हुये उसे विद्याथियों का प्रथम गुरु बताया। उन्होंने लायन्स क्लब व समिति द्वारा देहदान के क्षेत्र में किये जा रहे प्रयासों को मेडिकल कालेज के लिए बहु उपयोगी बताया।नारायण बाहेती ने सभी से नेत्रदान एवं देहदान के क्षेत्र में जागरूकता की अपील करते हुए जैन परिवार व मेडिकल के डॉक्टर्स व स्टॉप का आभार माना।इस अवसर पर बड़ी संख्या में रिश्तेदार, परिवारजन,लायन्स क्लब खण्डवा,लियो क्लब खण्डवा, गणमान्यजन बड़ी संख्या में शोकाकुल जन उपस्थित हुए।