श्रीमद्भागवत कथा के चतुर्थ दिवस दिनां
क 17 दिसम्बर 2024 【 मंगलवार】 को परमपूज्य पण्डित श्री गोरवजी व्यास के मुखारबिंद से चौबीस अवतार मन्दिर, देपालपुर मे
देपालपुर से
रिपोर्टर त्रिलोक न्यूज राम चंद्र शर्मा
आज “कृष्ण-जन्मदिन”मनाया गया।”कृष्ण जन्मोत्सव” के लिए 1 वर्ष के बालक गिरिराज बोड़ाना पिता श्री दीपकजी बोड़ाना को नन्हे श्रीकृष्ण बनाया गया। नन्हे श्रीकृष्ण बने बालक गिरिराज बोड़ाना पूर्व डिप्टी रेंजर श्री सूरजसिंह बोड़ाना के सुपौत्र 【पोते】 हैं।*
*श्रीमद्भागवत कथा मे महिलाओं एवं पुरुषों की अपार भीड़ जमा हो रही है। कथास्थल 24 अवतार मन्दिर, देपालपुर में श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था की गई हैं। कथास्थल पर सोहनलाल परमार,राजू शर्मा, जीवनलाल पटेल,रमेशचंद्र सोलंकी”शिक्षक”,प्रमोद नागर, राजकुमार पटेल,जगदीश बड़वाया,बद्रीलाल चोहान, मोतीराम सोलंकी, हुकूम दादा नागर,ओमप्रकाश पंड्या एवं दूरस्थ अंचलों से पधारी हुई महिलाओं की अपार संख्या भी प्रतिदिन सुबह से शाम तक सम्पूर्ण व्यवस्था सम्भाल रही है। कथा के अंतिम दिवस दिनांक 20 दिसम्बर 2024 को “महा-प्रसादी”का वितरण किया जायेगा। कथा आयोजन समिति द्वारा अधिक से अधिक लोगो से,महिलाओं से आह्वान किया कि, आप अपने साथ अपने परिजनों को एवं आसपास से भी भक्तजनो को कथा-श्रवण हेतु लाये।*