
अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ तुषार राठौड़ की खबर ✍️
अलीराजपुर – उदयगढ़ में आयोजित मेगा हेल्थ कैंप में निर्वाचक नामावली संक्षिप्त पुनरीक्षण के अंतर्गत नाम जुड़वाने के उद्देश्य से स्टॉल लगाया गया। जिसमें उपस्थित बालक बालिकाओं एवं अन्य नागरिकों को फॉर्म 6 के माध्यम से 18 वर्ष पूर्ण कर चुके मतदाताओं के नाम जोड़ने का कार्य किया गया।कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर, जिला पंचायत सीईओ श्री प्रखर सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्थ जैन ने स्टाल का भ्रमण कर निरीक्षण किया।कलेक्टर डॉ बेडेकर के बताया कि 28 नवंबर तक नाम जुड़वाने का कार्य किया जा रहा है, इसके पश्चात दावा आपत्तियों की समीक्षा के पश्चात 06 जनवरी को 01 जनवरी 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके मतदाताओं के साथ निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा ।