बरेली। फतेहगंज पूर्वी । गुरुवार शाम चार बजे गांव जा रही महिला के साथ बाइक सवारों ने की लूट पीछे से आकर दोनों ने कुण्डल छीने महिला के पति की तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
थाना क्षेत्र के ग्राम खंजनपुर निवासी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार देर शाम लगभग चार बजे के समय उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी टिसुआ बाजार से सरसों पिरवाकर वापस ई-रिक्शा से अपने गाँव को आ रही थी।तभी गांव से पहले ई-रिक्शा चालक ने उन्हें उतार दिया।जिसके बाद बह पैदल ही गांव की तरफ आ रही थी। तभी एक बाइक पर दो लोग आए और आगे आकर खड़े हो गए।जब वह आगे को बड़ी तो एक लुटेरा पीछे से आया और उसके दोनों कुंडल कानों से खींच लिए और मोटरसाइकिल लेकर भाग गए महिला घर पहुंची और अपने पति को घटना के बारे में बताया ।उसके बाद पति ने डायल 112 को सूचना दी लूट की सूचना पर सीओ फरीदपुर गौरव सिंह और इंस्पेक्टर फतेहगंज पूर्वी मदन मोहन चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे और हाईवे पर लगे सीसीटीवी की मदद से लुटेरों की तलाश की।वीरेंद्र ने थाना पहुंचकर अज्ञात दो लुटेरों के खिलाफ तहरीर दी।