किसानो की आय सुधारने मे मदद करते है एफपीओ
—खेत किसान के परिसर मे हुआ एफपीओ संचालको का प्रशिक्षण
फतेहपुर, । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के अमौली विकास खंड के गौरीपुर स्थित खेत किसान कृषक उत्पादक संगठन के बीज विधायन केंद्र परिसर मे उर्वरा एग्रो बायोटेक प्रा.लि.द्वारा तीन दिवसीय किसान उत्पादक संगठनो के सीईओ,एकाउंटेंट,प्रमोटर्स का प्रशिक्षण शुरू हुआ।गुरुवार को पहले दिन उर्वरा के एमडी वीके राना ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।अध्यक्षता प्रगतिशील कृषक रामकांत त्रिपाठी ने व सफल संचालन आलोक गौड़ ने किया।उर्वरा के एमडी वीके राना ने कहा किसानों को उनकी आय में सुधार के लिए उनकी आर्थिक ताकत और बाजार संबंधों को बढ़ाने में एफपीओ मदद करता है।इसका मुख्य उद्देश्य किसानों के उत्पादन,उत्पादकता और लाभप्रदता को बढ़ाना है।उन्होंने रायबरेली,कानपुर,सरसौल,हथगाँव,चौडगरा के एफपीओ सदस्यों को संबोधित करते हुए ये बाते कही।वही एफपीओ संचालको से गौरव यादव,ललिता वर्मा ने जैविक,प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कहा।जैविक खेती के लाभ गिनाये। खेत किसानो एफपीओ के श्यामू द्विवेदी ने परिसर मे लगी प्रसंस्करण इकाई का भ्रमण करा दाल,तेल,केला आदि की इकाई दिखाकर समझाया।
इस मौके पर अशोक कपूर, आरपी तिवारी, बृजकिशोर, ललिता वर्मा, आदित्य तिवारी, स्काईफेड एफपीओ के प्रतापभान सिंह, कृषि सहायक गौरव यादव, सुनील वर्मा, अनिकेत आदि रहे।
*किसानो की आय सुधारने मे मदद करते है एफपीओ*
*—खेत किसान के परिसर मे हुआ एफपीओ संचालको का प्रशिक्षण*
फतेहपुर, 27 जून। अमौली विकास खंड के गौरीपुर स्थित खेत किसान कृषक उत्पादक संगठन के बीज विधायन केंद्र परिसर मे उर्वरा एग्रो बायोटेक प्रा.लि.द्वारा तीन दिवसीय किसान उत्पादक संगठनो के सीईओ,एकाउंटेंट,प्रमोटर्स का प्रशिक्षण शुरू हुआ।गुरुवार को पहले दिन उर्वरा के एमडी वीके राना ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।अध्यक्षता प्रगतिशील कृषक रामकांत त्रिपाठी ने व सफल संचालन आलोक गौड़ ने किया।उर्वरा के एमडी वीके राना ने कहा किसानों को उनकी आय में सुधार के लिए उनकी आर्थिक ताकत और बाजार संबंधों को बढ़ाने में एफपीओ मदद करता है।इसका मुख्य उद्देश्य किसानों के उत्पादन,उत्पादकता और लाभप्रदता को बढ़ाना है।उन्होंने रायबरेली,कानपुर,सरसौल,हथगाँव,चौडगरा के एफपीओ सदस्यों को संबोधित करते हुए ये बाते कही।वही एफपीओ संचालको से गौरव यादव,ललिता वर्मा ने जैविक,प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए कहा।जैविक खेती के लाभ गिनाये। खेत किसानो एफपीओ के श्यामू द्विवेदी ने परिसर मे लगी प्रसंस्करण इकाई का भ्रमण करा दाल,तेल,केला आदि की इकाई दिखाकर समझाया।
इस मौके पर अशोक कपूर, आरपी तिवारी, बृजकिशोर, ललिता वर्मा, आदित्य तिवारी, स्काईफेड एफपीओ के प्रतापभान सिंह, कृषि सहायक गौरव यादव, सुनील वर्मा, अनिकेत आदि रहे।