गंज पुलिस ने किया अड़ीबाज़ी के फरार आरोपी को गिरफ्तार
दिनांक 22/06/24 को फरियादी ने रिर्पोट किया कि आरोपी रिंकेश चौहान एवं त्रिलोक उर्फ तब्बु मासोदकर द्वारा ताज बिरयानी होटल गंज में उनके खाने के पैसे देने की बात को लेकर उसके साथ अडीबाजी कर हाथ मुक्के धुसे सें मारपीट किये है कि रिर्पोट पर थाना गंज में अपराध क्रमांक 240/24 धारा 327,294,323,506,34 भादवि का दर्ज कर विवेचना में लिया गया था मामला गंभीर प्रवत्ति का होने से आरोपीगणो कि तलाश पतारसी कि गई जो आरोपी त्रिलोक उर्फ तब्बु पिता रामप्रसाद मासोदकर उम्र 29 साल निवासी पटेल वार्ड सदर को दिनांक 22/06/24 को गिर0 कर माननीय न्यायालय पेश किया गया था जो आरोपी ज़िला जेल में न्यायिक हिरासत में निरुद्ध है एवं आज दिनांक 26/06/24 को आरोपी रिंकेश पिता ईश्वर चौहान उम्र 25 साल निवासी पटेल वार्ड सदर को विधिवत गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है उपरोक्त दोनों आरोपी थाना कोतवाली के पूर्व के अपराध में जमानत पर है जिनकी माननीय न्यायालय से जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक रविकांत डेहरिया , सउनि किशोरीलाल सल्लाम , आरक्षक अनिरुद्ध यादव , आरक्षक नरेंद्र की विशेष भूमिका रही है ।