नागपुर-:मुंबई क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष रहे अमल काले की श्रद्धांजली सभा का आयोजन नागपुर मे रविवार को किया गया। जिसमे काले के परिजन सहित क्रिकेट जगत के लोग भी शामिल हुए। ज्ञात हो कि न्युयार्क मे दिल का दौरा पड़ने से अमोल काले का स्वर्गवास हो गया था। जिसके बाद मुंबई मे उनका अंतिम संस्कार किया गया। रविवार को नागपुर मे अमोल काले को श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए शोकसभा का आयोजन रखा गया। जिसमे महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री श्री देवेन्द्र फड़नवीस सहित भारतीय जनता पार्टी के नेतागण एवं वीसीए के अधिकरीगण भी शामिल हुए।
2,508 Less than a minute