
उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर । लोग गर्म हवाओं और लू से कराह रहे है। सूर्य नारायण भगवान के ताप से उत्तर प्रदेश कराह रहा है और यह ताप ऐसा है जो लू बन के आया है गर्मी बनकर आया है । और आलम यह की लोग घर से अंगोछा पहनकर निकल रहे है या जूस की दुकान पर जूस पी कर गर्मी से राहत पा रहे है।