👉 लोकेशन: बरबीघा( ज्ञान निकेतन स्कूल).
👉 जिला :शेखपुरा( बरबीघा)..
👉 रिपोर्टर:तरुण कुमार सिंह.
……………………….
👉 बरबीघा/ शेखपुरा/ ज्ञान निकेतन स्कूल बरबीघा : बरबीघा के एसकेआर कॉलेज की सेवा में प्राचार्य एवं ज्ञान निकेतन रेजिडेंशियल स्कूल के निर्देश प्रोफेसर डॉ रामविलास सिंह की पत्नी का बुधवार को असामयिक निधन हो गई। यह पिछले करीब दो मन से अस्वस्थ दिख रही थी। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए उपस्थित लोगों ने इस पर से प्रार्थना की। साथ ही सुख व्यक्त करते हुए परिजनों को इस मुश्किल घड़ी में धैर्य रखने को कहा। इस सांत्वना मे सम्मिलित लोगों में पूर्व आचार्य शिव भगवान गुप्ता, प्रोफेसर सुधीर मोहन, समाजसेवी शिवकुमार, प्रोफेसर शशि भूषण सिंह, सुधांशु इत्यादि मौजूद रहे।
2,504 Less than a minute