शाजापुर, 9 जून. शाजापुर नगर में 1914 में जीवाजी क्लब संस्था का गठन किया गया था. नगर के प्रतिष्ठित नागरिक इस संस्था के सदस्य हैं. पदाधिकारियों का निर्वाचन 1988 से लगातार होता रहा है. शाजापुर जीवाजी क्लब के वर्ष 2024 से 2026 तक के लिए निर्वाचन अधिकारी अजबसिंह परमार एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी मनोज सांकलिया ने निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में लघु उद्योग भारती के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश तिवारी के नाम की घोषणा की. वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक सर्राफ, कनिष्ठ उपाध्यक्ष महेश परमार, मानसेवी सचिव सपन जैन, क्रीड़ा सचिव दिनेश गेहलोत, संयुक्त सचिव विनीत दीक्षित और कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा चुने गए. साथ ही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में अजेंद्र सिंह सिकरवार, अजीत जैन, अजय व्यास, धीरेंद्र सिंह भदौरिया, राकेश गुप्ता मनोनीत किए गए. चयन समिति सदस्य डॉ. एआर हावडिय़ा, डॉ. सुनील जैन और रमेश चंद्र सर्राफ बनाए गए.