
*मायके जाने को लेकर हुए विवाद के चलते पति पत्नी ने फांसी लगाकर दी अपनी जान। परिजनों में मचा कोहराम*
रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी
मैनपुरी जनपद के थाना बेवर क्षेत्र में पति पत्नी में मायके जाने को लेकर विवाद हुआ जिसके चलते पति पत्नी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी मायके जाने को लेकर पति से लड़ाई के बाद पत्नी ने पति को समोसा लाने मार्केट भेज दिया और फांसी लगा ली। पति जब समोसे लेकर घर आया तो पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका देख सहम गया। उसे नीचे उतारकर उसने भी वही फंदा लगाकर जान दे दी। दोनों के कमरे से जब लड़ने की आवाज बंद हो गई तो परिजन मौके पर गए।
वहां महिला का शव जमीन पर था और उसके पति का शव फंदे से लटक रहा था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी घटना की जानकारी मोहल्ले बालो को हुई तो मौके पर भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। जानकारी के अनुसार बेवर थाना क्षेत्र के मोहल्ला काजीटोला दक्षिणी वनखंडी आश्रम के समीप निवासी छोटू सक्सेना पुत्र प्रमोद सक्सेना का विवाह 6 माह पूर्व 4 दिसंबर 2023 को अंजलि के साथ हुआ था। दोनों पति पत्नी अपने परिजनों के पास रह रहे थे
परिजनों के अनुसार शनिवार को मायके जाने को लेकर छोटू और उसकी पति अंजलि में बहस हो गई। अंजलि मायके जाने की जिद्द कर रही थी। और जाने के लिए दबाब बना रही थी। लेकिन
छोटू इनकार कर रहा था। इस बात को लेकर सुबह से ही
दोनों में बहस हो रही थी। कुछ समय बाद अंजली ने छोटू को समोसा खाने की इच्छा जाहिर करते हुए उसे बाजार से समोसा लाने को भेज दिया। इसी दौरान पत्नी अंजली ने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जैसे ही छोटू वापस घर लौटकर आया तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। अचानक पत्नी को फांसी के फंदे से लटका सहम गया।
आनन-फानन में उसने पत्नी को फंदे से उतारकर अपने ससुराल वालों को सूचना दी। कुछ देर में ही डर के कारण छोटू पहले तो इधर-उधर घर में चक्कर काटता रहा, फिर उसने भी उसी साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी।
कमरे में जब दोनों की आवाज आना बंद हो गई तो मकान के आगे के हिस्से में रह रही उसकी भाभी चांदनी को कुछ शक हुआ। उसने कमरे में झांक कर देखा तो जमीन पर अंजलि का शव पड़ा था। वहीं छोटू फांसी के फंदे से लटका हुआ था, जिसे देखते ही उसकी भाभी चीख पड़ी। देखते ही देखते मोहल्ले की काफी भीड़ उसके मकान के आस-पास जमा हो गई। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।