अन्य खबरेताज़ा ख़बरेंहरियाणा

विश्व योग माह के उपलक्ष्य में गांव झांसा में लगाया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर

आई हेल्प यू ग्रुप झांसा की तरफ से अग्रवाल धर्मशाला झांसा में स्वैच्छिक रक्तदान शिवर लगाया गया। जिसमें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एन्ड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ की टीम ने पहुंच कर 105 यूनिट रक्त एकत्रित किया। आई हेल्प यू ग्रुप प्रधान गौरव गर्ग ने बताया कि कैम्प की शुरुआत सरपंच पवन गाबा ने रिबन काट कर। और ग्रुप को नेक कार्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। पवन गाबा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं।

मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी पुनीत मल और पुलिस इंस्पेक्टर सुरेंदर उपस्थित रहे। उन्होंने ना केवल अपने साथियों के साथ रक्तदान किया। उन्होंने कहा रक्तदान एक ऐसा उत्सव है जिसमें हर एक रक्तदाता दूसरे को जीवनदान देकर खुशी मनाता है। ग्रुप उपप्रधान परविंद्र सिंह ने बताया कि इस कैम्प का खर्च गांव झांसा के आस्ट्रेलिया में रह रहे युवा जतिन अनेजा ने किया। समाजसेवी कार्तिक सैनी और डॉक्टर देवी दयाल ने पहुंचकर सभी रक्तदाताओं को बधाई दी। सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिह्न और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस कैम्प में अजीत लोहिया, सन्त शर्मा, वरुण जसूजा, साहिल जसूजा, आकाश खुराना, कर्ण कटारिया, गौरव गाबा, उमेश वर्मा, वीरेंद्र सांगवान, रमन तनेजा, नरेंद्र गुलाटी, सौरभ गर्ग, रोबिन इत्यादि उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!