लुधियाना होजरी फैक्टरी मे लगी भीषण आग में जिंदा जले दो कर्मी, पुलिस ने मालिक को किया गिरफ्तार
लुधियाना (पंकज कुमार शर्मा)सुंदर नगर स्थित दक्ष निटवेयर में होजरी गुड़्स आइटम बनती है। नाइट ड्यूटी के दौरान कुछ वर्कर अंदर काम कर रहे थे। मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे अचानक फैक्टरी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग की लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगी।
लुधियाना के सुंदर नगर इलाके में एक होजरी फैक्टरी में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया। आग लगने की वजह से जहां चार मंजिला फैक्टरी में सारा सामान जलकर राख हो गया वहीं फैक्टरी में काम करने वाले मशीन ऑपरेटर सहित दो मजदूर जिंदा जल गए। दोनों के मरने का उस समय पता चला जब फैक्टरी में दो घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। अंदर चेक करने पर दोनों मजदूरों के शव मिल
सूचना मिलने के बाद थाना दरेसी की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। मशीन आपरेटर की पहचान गगन कुमार के रूप में हुई है, जबकि हेल्पर के तौर पर काम करने वाले की पहचान प्रवीण कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में फैक्टरी मालिक रोहित वर्मा और नीरज वर्मा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के साथ साथ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी रोहित वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नीरज वर्मा की तलाश में दबिश शुरू कर दी है। पुलिस दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम बुधवार को करवाएगी और रोहित वर्मा को भी अदालत में पेश किया जाएगा।