Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेजयपुरताज़ा ख़बरेंदेशराजस्थान

राजस्थान में भाजपा का हैट्रिक लगाने का टूटा सपना

जयपुर/राजस्थान

राजस्थान में भाजपा का हैट्रिक लगाने का टूटा सपना
राजस्थान में भाजपा की हैट्रिक लगाने का सपना टूट गया। कांग्रेस ने 10 साल बाद जबरदस्त वापसी की है। राजस्थान के सभी 25 लोकसभा सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। कांग्रेस गठबंधन ने 11 (एक RLP, एक CPIM और एक बाप) और भाजपा ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की है। उधर, भरतपुर में जीतने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने जमकर डांस किया।

जयपुर ग्रामीण सीट के रिजल्ट पर विवाद, कांग्रेस ने रीकाउंटिंग की मांग की

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखा है- जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हुए कांटे के मुकाबले में प्रशासन का रवैया सवाल खड़े करता है। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को प्रत्याशी एवं पार्टी द्वारा की जा रही है। मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि इस सीट पर पारदर्शिता के साथ पुनः काउंटिंग कराई जाए।

*यें है राजस्थान के नए सांसद*

*सीट*    *कौन जीता*
जयपुर शहर – मंजु शर्मा BJP
अजमेर – भागीरथ चौधरी BJP
राजसमंद – महिमा कुमारी BJP
दौसा – मुरारीलाल मीणा INC
बीकानेर – अर्जुनराम मेघवाल BJP
झालावाड़ – दुष्यंत सिंह BJP
धौलपुर – भजनलाल जाटव INC
पाली – पीपी चौधरी BJP
भरतपुर – संजना जाटव INC
उदयपुर – मन्नालाल रावत BJP
चित्तौड़गढ़ – सीपी जोशी BJP
जालोर – लुंबाराम चौधरी BJP
श्रीगंगानगर – कुलदीप इंदौरा INC
जयपुर ग्रामीण – राव राजेन्द्र सिंह BJP
नागौर – हनुमान बेनीवाल RLP
भीलवाड़ा – दामोदर अग्रवाल BJP
चूरु – राहुल कस्वां INC
बाँसवाड़ा – राजकुमार रोत BAP
सीकर – अमराराम CPI(M)
झुँझुनू – बृजेंद्र ओला INC
जोधपुर – गजेन्द्र सिंह शेखावत BJP
अलवर – भूपेन्द्र यादव BJP
कोटा – ओम बिरला BJP
बाड़मेर – उम्मेदाराम बेनीवाल INC
टोंक – हरीशचंद्र मीना INC

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!