Lok Sabha Chunav 2024Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

राष्ट्र सेविका समिति द्वारा शहर में निकाला गया पथ संचलन

पथ संचलन में घोष के संग सेविकाओं ने कदमताल मिलाई शहरवासियों ने पुष्पवर्षा से स्वागत किया


भीलवाड़ा l राष्ट्र सेविका समिति द्वारा 18 मई से 3 जून तक आदर्श विद्या मंदिर में चलाए जा रहे प्रवेश शिक्षा वर्ग के शिक्षार्थियों द्वारा गुरुवार शाम 6:30 बजे शहर में पथ संचलन निकाला गया। घोष के साथ सेविकाओं की कदमताल देखने विभिन्न चौराहों व बाजारों में शहरवासी कतारबद्ध दिखे।
देशप्रेम, एकता व अनुशासन का संदेश दिया और विभिन्न संगठनों के सदस्यों ने पुष्पवर्षा कर संचलन का स्वागत किया। पथ संचलन में सेविकाओं के
साथ ही शिक्षिकाओं प्रबंधिकाओं ने भी भाग लिया। वर्ग कार्यवाहिका मनीषा जाजू ने बताया कि शाम को सांगानेरी गेट स्थित दूधाधारी गोपाल मंदिर से मुख्क शिक्षिका साक्षी सोनी की प्रचल की आज्ञा से संचलन आरम्भ हुआ। घोष की टंकार के साथ सेविकाओं के उत्साह से परिपूर्ण कदमताल का दृश्य अद्‌भुत था ऐसा लग रहा था मानो राष्ट्र सेविका समिति की ये गणवेशधारी सेविकाएं हर कदम पर देशाप्रेम, अनुशासन, एकता, शक्ति , राष्ट्रसेवा और लक्ष्य प्राप्ति के लिए लगातार चलते रहने का
संदेश दे रही हो।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!