इस महीने की प्रचंड गर्मी के दौर में निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति बुधवार को पूरी तरह से दस्त हो गई बुधवार रात 12:00 से बिजली व्यवस्था गुरुवार शाम 5:00 बजे कुछ हद तक सामान्य हो सके जिसके चलते फीडर नंबर दो में 15 घंटे व अन्य फीडर में 10 घंटे बिजली गुल रहने से बच्चों और बुजुर्ग बिलबिल उठे लोगों की रात छठ पर सुबह बिजली इंतजार में और दोपहर गलियों में बीती इतनी भी बिजली नहीं मिली जिससे कि लोगों का इन्वर्टर चार्ज हो सके रात भर बच्चे रोते रहे बीमार करवटें बदलते रहे मगर बिजली का कहीं अता पता नहीं 2 दिन से बिजली की मारामारी चल रही है
2,504 Less than a minute