
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ मनियां के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमि विद्यालय – मनियां में दिनांक 17 मई 2024 से अभिरुचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जा रहा है। जो यह शिविर 25 जून 2024 तक संचालित किया जाएगा।
शिविर संचालक एवं स्काउट सचिव ओमप्रकाश लोधा व्याख्याता ने बताया कि इस शिविर में बालक बालिकाएं पूर्ण मनोयोग से सिलाई, मेंहदी,साफ्ट टायज, नृत्य, संगीत कला,पेन्टिंग, इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, ब्यूटीशियन, साज-सज्जा, कम्प्यूटर,सुलेख और इन्डोर गेम आदि सीख रहे हैं। शिविर में हरिफूल व्याख्याता द्वारा आने वाले संभागीगणों का रिकॉर्ड तैयार करना एवं इन्डोर गेम, सोनू जैन अध्यापक द्वारा कम्प्यूटर कोर्स की बेसिक जानकारी प्रदान करना, विद्याराम अध्यापक द्वारा सिलाई ,वाद्ययंत्रों की जानकारी एवं शिविर व्यवस्था प्रदान करना, ओमप्रकाश लोधा व्याख्याता द्वारा इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स, पेन्टिंग एवं सुलेख कार्य, सुरेश चन्द वर्मा अध्यापक द्वारा कम्प्यूटर कोर्स का प्रेक्टिकल कार्य एवं पेंन्टिंग, मुकेश चन्द बघेल अध्यापक द्वारा इन्डोर गेम एवं साज-सज्जा करवाना,पिंकी द्वारा मेंहदी ब्यूटीशियन एवं साफ्ट टायज तथा करिश्मा द्वारा नृत्य एवं संगीत कला सिखाई एवं बताई जाती है।
साथ ही साथ शिविर में पर्यावरण संरक्षण, पर्यावरण जागरूकता, परिन्दों के लिए परिन्डें लगवाना, स्काउट गाइड संगठन की जानकारी प्रदान करना, संगठन की ओनलाइन यूथ मेनेजमेंट सिस्टम (OYMS)पर आनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया समझाना ,योग एवं ध्यान करवाना, गुडटच एवं बेडटच की जानकारी देना, बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का संदेश , आत्मरक्षा करने गुर,समाज सेवा के भाव जागृत करना, शारीरिक मानसिक एवं परिवेश की स्वच्छता पर ध्यान केंद्रित करवाना, दिवसों की जानकारी, भीषण गर्मी से बचाव एवं पौधारोपण करने का संकल्प लेना आदि विभिन्न विषयों पर वार्ता देना ताकि आने वाले समय में आने वाली पीढ़ी उत्पन्न परिस्थितियों के अनुसार अपने अपने जीवन में समस्याओं को हल करना सीखें।
इस अवसर पर ओमप्रकाश लोधा, एमपी सिंह, हरिफूल,सोनू जैन, राकेश कुमार, सुरेश चन्द वर्मा , रामविलास, मुकेश चन्द बघेल, विद्याराम कुशवाह, रामहेत और शिविरार्थी उपस्थित रहे।