कुशीनगर,थाना कोतवाली क्षेत्र हाटा के नगर पंचायत सुकरौली अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर जोलहिनिया चौराहा निकट सड़क किनारे खड़ी ऑटो में अनियंत्रित मिनी ट्रक ने मारी टक्कर जिससे सड़क किनारे खड़ी एक महिला ऑटो एवं मिनी ट्रक के टकराव के चपेट में आने से चोटिल हो गई।
विदित हो कि सोमवार को दिन में लगभग 11:30 बजे मंजू देवी पत्नी नंदलाल चौधरी उम्र 35 वर्ष ग्राम मधवापुर थाना हाटा जनपद कुशीनगर जोलहिनिया चौराहे पर सड़क किनारे खड़ी ऑटो के बगल में खड़ी थी की अचानक अनियंत्रित मिनी ट्रक CGO4NZ 9744 ने पीछे से ऑटो में ठोकर मार दी जिसके चपेट में आने से मंजू देवी चोटिल हो गई जिसको आनन फानन में स्थानीय लोगों ने इलाज कराने हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुकरौली भिजवाया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार करने के बाद महिला के सर में अंदरूनी चोट लगने के कारण डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची मुकामी पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही करने में जुटी।