Lok Sabha Chunav 2024

फडणवीस के साथ राज ठाकरे भी गरजे विपक्ष पर

मोदी राज ठाकरे ने पहली बार साझा किया मंच


समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
शिवाजी पार्क मैदान में महायुति की हाईवोल्टेज बैठक पर सबकी नजर थी।  इस बैठक के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे पहली बार एक साथ मंच पर आए । राज ठाकरे ने परोक्ष रूप से महा विकास अघाड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग सत्ता में नहीं आएंगे उनके बारे में बात क्यों करें । राज ठाकरे ने मांगों की सूची पढ़ते हुए कहा कि राम मंदिर बन गया, धारा 370 हटा दी गई, अब मेरी 3 मांगें पूरी करें।
सिर्फ राम मंदिर बनाने की बात कही गई थी.  कभी सोचा नहीं था कि राम मंदिर बनेगा । राम मंदिर वास्तव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण खड़ा हुआ।  अनुच्छेद 370 हटा दिया गया है, अब देश के सभी किलों का संरक्षण करें।  मोदी जी को मराठी भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देना चाहिए।  पिछले पांच साल में मोदी ने साहसिक फैसले लिये । राज ठाकरे ने कहा कि मोदी जी मैं अगले पांच साल के लिए आपके सामने खड़ा हूं.शिवाजी पार्क में बैठक से पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस राज ठाकरे के घर पहुंचे लेकिन पवार मंच सीधे मंच पर पहुंचे  थे । उनके साथ कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए अशोक चव्हाण और रामदास अठावले और उद्योग मंत्री उदय सामंत भी मंच पर थे।
वहीं  उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने उद्धव ठाकरे के  गृह मैदान शिवाजी पार्क मैदान में महायुति की हाई वोल्टेज बैठक में उद्धव ठाकरे पर जुबानी हमला बोला है.  उद्धव ठाकरे बाप चोरला, पक्ष चोरला, गजनी, अर्धवतराव जैसे शब्दों का इस्तेमाल किए बिना भाषण नहीं देते।
मुझे अपने सभी हिंदू भाइयों, बहनों और माताओं के लिए बालासाहेब ठाकरे की गर्जना याद है।  देवेन्द्र फड़णवीस ने आलोचना करते हुए कहा कि परसों ही उद्धव ठाकरे भी ये घोषणा कर रहे थे… अब गठबंधन के कारण वैसी गर्जना नहीं दे रहे है.
कोरोना काल में मोदी ने देश को कोविड वैक्सीन दी है।देवेन्द्र फड़णवीस ने यह भी आरोप लगाया कि जब मोदी कोविड वैक्सीन दे रहे थे तो उद्धव ठाकरे खिचड़ी घोटाला, बॉडी बैग घोटाला कर रहे थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!