चित्रकूट 17 मई 2024
वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जिला हेड चित्रकूट शिवसंपत करवरिया
जनपद चित्रकूट- सेवा भारती चित्रकूट द्वारा जनपद वासियों को आमंत्रण पत्र के माध्यम से 20 मई दिन सोमवार को होने वाले मतदान को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु घर-घर जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं । सेवा भारती के जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे ने कहा कि आपके इस बहुमूल्य वोट से देश और आप दोनों का भविष्य तय होता है इसलिए पहले मतदान बाद में जलपान । पहले देश के लिए करो मतदान बाद में कोई दूसरा काम । आइये हम सब लोग मिलकर इस देश के गौरवशाली महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें अपनी गौरवशाली उपस्थिति दर्ज करें । सेवा भारती में जिला अध्यक्ष गुरु प्रकाश शुक्ला ने कहा देश को सुरक्षित हाथों में देने का चुनाव करें । हमारा वोट हमारा अधिकार । किसी भी लालच पर नहीं पड़े एक वोट बेचकर 5 साल तक अपना सर नहीं उठा सकेंगे ऐसा कोई भी कार्य नहीं करें । सेवा भारती की मातृ मंडल संयोजिका शीला रैकवार ने कहा कि 100 ,200 रू से लेकर अधिकतम ₹500 तक ही मिलेंगे इन चंद टुकड़ों पर अपना जमीर और वोट नहीं बेचेंगे ना बिकने देगें । जिला मंत्री शिवाकुमार ने कहा कि आपका एक एक वोट अनमोल है । अधिक गर्मी के कारण सुबह ज्यादा से ज्यादा लोग पहुंचकर अपने मतदान का प्रयोग करें । उपस्थित रहे जिला सेवा भारती चित्रकूट के जिला अध्यक्ष गुरु प्रकाश शुक्ला,जिला महामंत्री राज किशोर शिवहरे, जिला मंत्री शिव कुमार ,सेवा भारती मातृमंडल की संयोजिका शीला रैकवार ,सहसंयोजिका मीना श्रीवास्तव, नीलम रैकवार ,पूनम रैकवार ,प्रतीक्षा केशरवानी ,मीना श्रीवास्तव ,लक्ष्मी कुशवाहा ,रीना देवी , नीतू ,शशि मौर्या ,मीना मौर्या , स्वभावती ,पूजा , किरन देवी , शिवानी,बरखा ,चेतना देवी ,मधु रैकवार
,बब्ली रैकवार ,आरती रैकवार ,दीक्षा केशरवानी आदि लोगों द्वारा शत प्रतिशत मतदान हेतु संकल्प लिया गया।