मथुरा।मथुरा पधारे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अभिमुक्तेश्वरानंद महाराज से श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास एवं हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारीयो ने मुलाकात की दिनेश शर्मा पर प्रशासन द्वारा गुंडा एक्ट की कार्रवाई किए जाने का संपूर्ण विवरण दिया इस पर जगतगुरु शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद ने मथुरा मसानी स्थित स्थानीय गेस्ट हाउस में
कहा की कृष्ण भक्त पर हुई कार्रवाई उचित नहीं मानी जा सकती जो व्यक्ति योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण की जन्मभूमि मुक्ति की लड़ाई लड़ रहा है उसको प्रताड़ित करना गलत है संपूर्ण जानकारी की जा रही है हमें ज्ञात हुआ है ब्रजमंडल के संत समाज में भी इसका भारी रोष है
शंकराचार्य जी से मिलने वालों में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष ठा नरेश सिंह, महामंत्री राहुल गौतम , प्रदेश महामंत्री राजेश शास्त्री (आध्यात्मिक परिषद) विप्र नेता राजेश पाठक, सर्वेश शर्मा एडवोकेट, विश्व हिंदू परिषद नेता पं जयराम शर्मा (लाठी वाले),
जमुना देवी शर्मा, रिचा शर्मा, गोविंद शर्मा,अश्विनी शर्मा कैलाश बघेल जॉनी ठाकुर रामप्रताप सिंह आदि उपस्थित थे
राजकुमार गुप्ता
जिला संवाददाता मथुरा