Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरेंनोहरराजस्थानहनुमानगढ़

जगह जगह लीकेज के कारण सड़क हो रही क्षतिग्रस्त।

विभागीय कर्मचारी,अधिकारी अपनी धुन में मस्त।

http://🚰 *वाँल लीकैज होने से सडके हो रही है क्षतिग्रस्त* नोहर 15 मई (मालचन्द व्यास) क्षैत्र वासियों को एक ओर जहां भीषण गर्मी के चलते जहां पैयजल संकट का सामना करना पड रहा है । वही यहां पर वार्ड संख्या दो मे रवि वेरायटी स्टोर एव बाबुलाल महर्षि पटवारी के निवास के पास चौराहे पर लगे वाँल जलदाय विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की अनदेखी के चलते लम्बे समय से लीकेज होने के कारण पानी व्यर्थ मे बहता रहता है । सडक भी क्षतिग्रस्त हो रही है । राहगीरों को आवागमन मे परेशानी का सामना करना पडता है । आस पास के घरो मे सीलन आ रही है । वार्ड के जागरूक नागरिकों ने बताया की उक्त लम्बे समय से लीकेज है । जलदाय विभाग इस ओर ध्यान नही दे रहा हे । इस लिए स्थानीय जनप्रतिनिधि इस ओर गौर करके नोहर पालिका क्षैत्र मे जितने भी वाँल लगे हुए है । सभी स्थानों का मौका मुआयना करके पैयजल को व्यर्थ बहने से रोकने की मांग की है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!