
तमंचा के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
लालगंज, प्रतापगढ़। उदयपुर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उदयपुर थाना के दरोगा ओमप्रकाश यादव तथा कैलाशनाथ यादव पुलिस फोर्स के साथ मंगलवार को सुबह गश्त पर निकले थे। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर रेहुआ लालगंज मार्ग स्थित पुलिया के पास बड़ा का पुरवा खानीपुर निवासी गोविन्द सिंह पुत्र तुलसीराम सिंह को धर दबोचा। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस की बरामदगी हुई। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया।