
भारतीय दिल’ ने पाकिस्तानी लड़की को दी नई जिंदगी, मां बोली- भारत और उसके डॉक्टर बहुत शानदार
पाकिस्तान की रहने वाली 19 साल की आयशा को चेन्नई के एमजीएम हेल्थ केयर में फ्री हार्ड ट्रांसप्लांट सर्जरी के बाद एक नई जिंदगी मिली है घर वालों का कहना है कि पाकिस्तान से बेहतर इलाज सुविधा भारत में उपलब्ध है भले ही भारत और पाकिस्तान की रिश्तो में दरार पड़ी हुई है ।
लेकिन इन सब के बीच एक और तस्वीर सामने आई है जहां 19 साल की लड़की आयशा जो पिछले 10 साल से हार्ड की बीमारी से परेशान थी जिसे अब भारत के डॉक्टरों ने नया जीवन दे दिया है। आपको बता दे पाकिस्तान से चेन्नई के अस्पताल में उपचार कराने 19 साल की लड़की पहुंची थी जो पिछले 5 सालों से हार्ड की बीमारी से निजात पाने किसी डोनेटर का इंतजार कर रही थी मगर उसकी तलास जाकर भारत में पूरी हुई है।
हार्ट ट्रांसप्लांट में आता है 35 लाख से ज्यादा का खर्चा
रिपोर्ट के मुताबिक, हार्ट ट्रांसप्लांट की पूरी प्रक्रिया में कम से कम 35 लाख से ज्यादा का खर्चा आता है. आयशा रशन के मामले में सर्जरी का पूरा बिल डॉक्टरों और ट्रस्ट की ओर से चुकाया गया था l