
*घर के पास खेलते समय अनजाने में खो गई 02 मासूमों (05 वर्षीय व 03 वर्षीय बच्चियों) को घर से 04 K.M. दूर से सकुशल खोजकर परिवार से मिलाया
*बच्चियों के अचानक खो जाने से परिवार का था बुरा हाल, पुलिस की तत्काल कार्यवाही पर ज्ञापित किया आभार
उमरिया– आज दिनांक को फरियादी रूपलाल साहू उम्र 40 साल निवासी लंका टोला के द्वारा थाना मानपुर मे सूचना दी गई कि मेरी दो बच्चियां काव्या साहू उम्र 5 साल और छवि साहू उम्र 3 साल खेलते-खेलते घर से दोपहर 1 बजे से लापता हो गई है काफी पता तलाश किये परंतु कोई पता नही चल रहा, उक्त सूचना पर थाना मानपुर के द्वारा तत्काल टीम बनाकर बच्चियों की खोजबीन प्रारंभ की गई, टीम के प्रयासो के परिणामस्वरूप बच्चियों को घर से 4 km दूर सिंगुड़ी तिराहा के पास से दस्तयाब किया जाकर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया । बच्चियां खेलते-खेलते रास्ता भटक जाने से घर से दूर चली गई थी समय पर कार्यवाही की जाकर किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोका गया । कार्यवाही मे थाना प्रभारी शरद ख़म्परिया,उप निरी राजेंद्र यादव ए एस आई शैलेन्द्र सिंह, आर रवि, रतन, राजेंद्र शामिल रहे । वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज से दशरथ प्रसाद गौतम की