
जयपुर ग्रामीण
चौमूं शहर की ढाणी दूल्हा सिंह निवासी अंजलि गोरा पुत्री एन आर गोरा का क्रिकेट के एनसीए कैंप में चयन हुआ है।
हाल ही में अंजलि प्रशिक्षण हेतु देहरादून गई हुई है। इनके पिता व कोच एन आर गोरा ने बताया कि उन्होंने बेटी को बचपन से ही क्रिकेट में आगे बढ़ाया है।
अंजलि का एनसीए कैंप में चयन होने से परिवार व क्षेत्र में बहुत खुशी है।