Uncategorizedताज़ा ख़बरें

शिक्षक भर्ती घोटाले में सोमवार को आएगा हाई कोर्ट का फैसला, टीएमसी के नेताओं पर गंभीर आरोप

सर्मिष्ठा नाग-कोलकाता-शिक्षक भर्ती घोटाले में सोमवार को आएगा हाई कोर्ट का फैसला, टीएमसी के नेताओं पर गंभीर आरोप कलकत्ता हाई कोर्ट दो हज़ार सोलह की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों में भर्ती हुए घोटालों से संबंधिधत याचिकाओं और अपीलों पर सोमवार को अपना फैसला सुनाएगा। दरअसल हाई कोर्ट ने अनियमितताएं पाए जाने पर शिक्षण और गैर -शिक्षण कार्यों के लिए नियुक्ति किए गई कई सौ कर्मचारियों की कई नौकरियों को समाप्त करने का भी आदेश दिया था। कलकत्ता हाई कोर्ट दो हज़ार सोलह की भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों में भर्ती हुए घोटालों से संबंधिधत याचिकाओं और अपीलों पर सोमवार को अपना फैसला सुनाएगा। हाई कोर्ट के आदेश पर मामले की जांच करने वाली सीबीआइ ने घोटाले के मामले में राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) विभिन्न पदों पर उस दौरान तैनात रहे अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। वैसे ईडी भी इस मामले में मनी लांड्रिंग का जांच कर रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!