आगराउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

जनपद हाथरस क्षेत्र गांव टुकसान जय गंगा मैया के मेले में उमड़े भक्त

जनपद हाथरस क्षेत्र गांव टुकसान जय गंगा मैया के मेले में उमड़े भक्त

जनपद हाथरस क्षेत्र गांव टुकसान जय गंगा मईया का मेला हर साल की तरह इस साल भी बड़े हर्षोल्लास उल्लास के साथ गांव टुकसान विकास खण्ड-मुरसान जनपद हाथरस में जय गंगा मईया के मेले में निम्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए गए और समस्त सज्जनों ने मेले में पधार कर मेले की शोभा बढ़ाई और मय पुलिस प्रशासन मजबूत बल के साथ गंगा मईया के मेले में देख रेख करते नजर आए मां गंगा मईया की असीम कृपा से गांव टुकसान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेले का आयोजन बड़ी धूमधाम से ग्राम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए पूरी मेहनत के साथ मेले के प्रोग्राम को सकुशल संपन्न कराया जय गंगा मईया के मेले में गांव टुकसान में हर समाज के सम्मानित लोगों द्वारा एक प्यार मोहब्बत का भाईचारा देखने को मिला गांव टुकसान में सामाजिक लोगों द्वारा गांव की खूबसूरती के लिए और भी कई प्रोग्राम साल में आने वाले होली रक्षाबंधन आदि त्योहारों पर समय-समय पर गांव टुकसान में जेसे कि कबड्डी, ठेका, दौड़, टुनामेन्ट मैच, भागवत, आदि प्रोग्राम होते रहते हैं जय गंगा मईया के मेले की कार्यक्रम प्रतियोगिताएं लड़कों की लम्बी दौड़ 2500 मीटर तथा लड़कों की छोटी दौड़ 250 मीटर और लड़कियों की लम्बी दौड़ 1100 मीटर तथा लड़कियों की छोटी दौड़ 200 मीटर एवं नाल प्रतियोगिता का भी बहुत खूबसूरत सम्मान हुआ हर प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, व तृतीय, आने पर सभी को सम्मानित पुरस्कार भी दिया गया गंगा मईया की रथ यात्रा एवं काली मां की झांकी तथा चटटा अखाड़ा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!