बांरा / जिला अन्धता निवारण समिति, कोटा के आर्थिक सहयोग से भारत विकास परिषद बांरा, शाखा बांरा के तत्वाधान में, ऑपरेशन स्थल डीडी नेत्र सेवा फाउंडेशन, नया नोहर मे आयोजित किया जाएगा, स्वर्गीय गोविंद लाल जी सोनी एवं स्वर्गीय राधाबाई सोनी की पुण्य स्मृति में, श्री राधा गोविंद स्मृति सेवा संस्थान बांरा श्री राधे ज्वेलर्स संस्था धर्मदा चौराहा बांरा एवं परिवार जनों के सहयोग से किया जा रहा है, राधे ज्वेलर्स के मुकेश सोनी ने बताया कि शिविर 21 अप्रैल को सुबह 10 बजे से 2 तक रहेगा, अधिक से अधिक संख्या में लोग इसका लाभ ले, शिविर स्थल खंडेलवाल धर्मशाला अस्पताल के सामने आयोजित होगा।
2,510 Less than a minute