*राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने अंबेडकर जयंती पर अंबेडकर विचारधारा के पत्रकार का किया सम्मान*
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद मथुरा द्वारा बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जयंती समारोह पर मथुरा जनपद मैं बाबा साहब के विचारों को बढ़ावा देने वाले वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पंकज का सम्मान किया। दिनेश पंकज अंबेडकर विचारधारा को समाज में समरसता के मंत्र को आगे बढ़ाने का प्रयास हमेशा करते रहे हैं। मथुरा जनपद मैं शोषित वंचित पीड़ित दलित परिवारों के मसीहा के रूप में अलग पहचान बनाने वाले दिनेश पंकज के कार्य से प्रभावित हो राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने उन्हें सम्मानित किया। मथुरा के वयोवृद्ध पत्रकार दिनेश आचार्य ने पटुका ओढ़ाकर दिनेश पंकज को सम्मानित करते हुए कहा समाज के हर वर्ग में ऐसे सेवाभावी लोगों को आगे आकर बाबा साहब के सिद्धांतो पर अमल करना चाहिए। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष भानु प्रकाश शर्मा द्वारा दिनेश पंकज को माला पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा दिनेश पंकज पत्रकारिता के छेत्र में रहकर जो दलितों के लिए काम कर रहे हैं वो सभी वर्गो के लिए एक मिशाल कायम कर रहे हैं। आज के कार्यक्रम में मथुरा जनपद के तमाम पत्रकार साथियों ने उपस्थित हो कर दिनेश पंकज को सम्मानित किया।
गोपाल चतुर्वेदी
मथुरा।