‘ दवा प्रतिनिधियों ने मनाया बाबा साहब ० भीमराव अंबेडकर जी की 133 वी जयंती
अलीगढ़ । आज उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेसेंटेटिव एसोसिएशन अलीगढ़ इकाई द्वारा आगरा मंडल की कार्यशाला , डॉ ० भीमराव अंबेडकर के 133 वें जन्म दिवस पर संपन्न हुई जिसमें आगरा , मथुरा , एटा , कासगंज , फिरोजाबाद , एवम हाथरस के दवा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया , कार्यशाला में मुख्य संबोधन UPMSRA के राज्य सचिव कामरेड शेषनाथ तिवारी ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपनी बातों को रखा तथा बाबा साहेब डॉ ० भीमराव अंबेडकर की जीवनी के बारे में विस्तार पूर्वक बताया और बाबा साहेब के संघर्षों में मजदूर आंदोलन में विशेष भूमिका रही कार्यशाला में पचास से अधिक दवा प्रतिनिधियों हिस्सा लिया , कार्यक्रम की अध्यक्षता वीरेंद्र धूसिया एवं संचालन शहनोज़ अहमद , एवं विनोद कुमार गौतम ने किया ।