उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

हस्तपुर में चोरों ने मकान से किया सामान पारा

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

‘ हस्तपुर में चोरों ने मकान से किया सामान पारा

इगलास । कोतवाली क्षेत्र के गांव हस्तपुर में कर्मयोगी के यहां शनिवार की रात्रि को चोरों ने माल पर हाथ साफ कर दिया । घटना के दौरान स्वजन घर के बाहर सो रहे थे । पीड़ित के यहां 20 अप्रैल को है शादी । हस्तपुर निवासी प्रेमपाल सिंह बघेल पुत्र स्व . चरन सिंह कर्मयोगी हैं । गांव में अलीगढ़ – मथुरा राजमार्ग पर उनका आवास है । शनिवार को वह स्वजन के साथ घर के बाहर सो रहे थे । रात्रि में चोरों ने घर साफ कर दिया । घटना की जानकारी उन्हें हुई तो होश उड़ गए । सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई । पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया । प्रेमपाल ने बताया कि चोर घर में रखे 80 हजार रुपये , चांदी के बिछुआ , सोने की बाली आदि सामान चोरी करके ले गए हैं । उन्होंने बताया कि 20 अप्रैल को भतीजी की शादी है । शादी की व्यवस्थाओं के लिए ही उन्होंने रुपये निकाले थे । पीड़ित ने घटना के संबंध में हस्तपुर चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया था । इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि घटना के संबंध में चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत की गई है । जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!