देशनई दिल्लीमौसम

दिल्ली : तेज हवा के साथ आज भी बरसेंगे बादल, इन राज्यों में अलर्ट…

देश की राजधानी दिल्ली समेत अधिकतर राज्यों में गर्मी का सितम शुरू हो गया है. यहां अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने को तैयार है. आलम ये है कि तड़के सुबह से ही अब गर्मी सताने लगी है. ये आलम उत्तर पश्चिम भारत के सभी मैदानी इलाकों का है. हालांकि आज यानी 12 अप्रैल से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित करने की संभावना है. इससे कई राज्यों में अच्छी बारिश और तेज हवाएं चलेंगी और गर्मी से कुछ राहत मिलेगी. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

12 अप्रैल की सुबह से ही सख्त गर्मी के बाद मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों यानी सुबह 9 से 10 बजे के करीब बारिश का अलर्ट जारी किया है. नवीनतम उपग्रह इमेजरी और नागपुर राडार अगले 2-3 घंटों के दौरान विदर्भ, छत्तीसगढ़, उत्तरी मध्य प्रदेश और दक्षिण उत्तर प्रदेश में गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और कभी-कभी तेज़ हवाओं के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना दिखाते हैं. वहीं, इसी अवधि के दौरान सुदूर दक्षिण केरल में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश, बिजली गिरने और कभी-कभी तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.

दिल्ली में आज भी अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है और न्यूनतम तापमान भी 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा. हालांकि आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं लेकिन गर्मी से राहत की कोई खास उम्मीद नहीं है. लेकिन कल (13 अप्रैल) से दिल्ली का मौसम बदलेगा. 13 अप्रैल की रात में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश, धूल भरी आंधी और गरज के साथ छींटे पड़ेंगे. इससे गर्मी में काफी राहत देखने को मिलेगी. ये सिलसिला दो से तीन दिन रह सकता है. उत्तर प्रदेश के भी कई इलाकों में वीकेंड पर बारिश देखने को मिलेगी. हालांकि आज लखनऊ समेत लगभग पूरे यूपी में गर्मी का सितम देखने को मिलेगा. लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहेगा. वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहेगा.

(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!