उत्तर प्रदेशलखनऊ

यूपी : तीसरी पत्नी भी रखा था मौलाना, लापता होने की रिपोर्ट पर खुला राज…

यूपी। लखनऊ में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक मौलाना साहब गायब हुए, तो दो महिलाओं ने दावा किया कि उनके पति लापता हो गए हैं. एक पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच की, तो पता चला मौलाना तीसरी पत्नी के पास पहुंच गए थे. पुलिस ने फिलहाल गुमशुदा हुए मौलाना साहब को गोंडा से बरामद कर फिर पहली पत्नी के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि 16 फरवरी को सआदतगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले मौलाना मंजर अली अचानक घर से लापता हो गए. पत्नी ने उनकी काफी खोजबीन की, लेकिन उनका कोई अता-पता नहीं चला. इसके बाद उनकी पहली पत्नी ने 19 फरवरी को सआदतगंज थाने में मौलाना की गुमशुदगी का केस दर्ज करा दिया. पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू ही की थी कि इसी बीच दूसरी महिला ने आकर दावा किया कि उनके पति मंजर अली गुमशुदा हो गए हैं.

पुलिस समझ गई कि मामला दो पत्नियों के बीच का है. इस बीच पुलिस ने परिजनों के द्वारा दिए गए मौलाना के मोबाइल नंबर की कॉल लोकेशन निकाली, तो पता चला मौलाना साहब गोंडा में हैं. पुलिस की एक टीम तुरंत मौलाना की तलाश में गोंडा के लिए रवाना हो गई. वहां जाने के बाद पता चला कि वह अपनी तीसरी पत्नी के पास सकुशल रह रहे हैं. फिलहाल सआदतगंज पुलिस ने गुमशुदा हुए मौलाना मंजर अली को बरामद कर गुमशुदगी दर्ज करने वाली पहली पत्नी के हवाले कर दिया है.

(रिपोर्टर_ शेखर ठाकुर (जिला प्रमुख)

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!