*सतना। कुख्यात बदमाश अवैध देशी कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार, आरोपी के खिलाफ धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत की गई कार्यवाही।*
*पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देशन एवं अतरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन पर मिली बड़ी कामयाबी*
*घटना विवरण*-
दिनांक 01.04.24 को मुखविर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति गहरा नाला रीवा रोड मे अवैध हथियार अपने कमर मे खोसे है किसी के इंतजार मे खडा है, मुखबिर सूचना पर रेड कार्यवाही करने पर एक व्यक्ति खडा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकडा गया व तलाशी ली गई तो कमर मे पैंट के नीचे तरफ देशी कट्टा 12 बोर खोंसे मिला जिसमे चेंबर मे 12 बोर का जिन्दा राउन्ड, बैरल मे फसा था जिसे सुरक्षा की दृष्टि से राउन्ड को बैरल से अलग किया गया व व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम महेंद्र प्रजापति निवासी रामपुर जिला सतना का होना बताया, जिससे कट्टा रखने के संबंध मे अनुज्ञा पत्र माँगा गया जो नही होना बताया आरोपी का यह कृत्य धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय अपराध पाए जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध कर पेश न्य़ायालय किया गया, जहाँ से आरोपी को जेल भेज दिया गया, उक्त आरोपी के विरुद्ध इसके पूर्व भी थाना कोलगवां एवं अन्य थानों में अवैध हथियार रखने बिक्री करने पर आर्म्स एक्ट के प्रकरण पंजीबद्ध हैं।
*जव्त शस्त्र का विवरण*-
एक अदद 12 बोर का देशी कट्टा एवं 01 नग जिंदा राउंड कीमती 10 हजार रुपये
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी*-
महेंद्र प्रजापति पिता रामकृपाल प्रजापति 23 वर्ष निवासी बहरा थाना रामपुर बघेलान जिला सतना
*सराहनीय भूमिका*-
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, प्र.आर. कमलाकर सिंह, आर. कृष्णरंजन सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।