
संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा का रिपोर्ट गढ़वा
गढ़वा से
सदर थाना क्षेत्र के सोनपुरवा लाइन उस पार गांव निवासी सोनू शाह की पुत्री आसमा खातून 5 वर्ष मोटरसाइकिल की चपेट में आने से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया गया की अपने परिजन के साथ आसमा खातून ईद त्योहार को लेकर कपड़ा खरीदने पुरानी बाजार आ रहे थी। इस बीच बैल बाजार सोनपुरवा के पास एक मोटरसाइकिल सवार ने से धक्का मारते हुए फरार हो गया। जिससे गिर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद परिजनों के द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों के अनुसार उसकी प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया।