
सिद्धार्थ नगर।यह घटना सिद्धार्थ नगर जनपद में उसका बाजार के सेमरा खुर्द की है। जहां मंगलवार रात अनिल लोधी 32 वर्ष का शव पंखे से लटकता हुआ मिला। जिसके बाद से परिवार में मातम छा गया।मृतक के पिता रामरक्षा ने बताया कि अनिल अपने ससुराल गया था। ससुराल से आने के बाद अपने रूम में गया और कमरा बंद कर कुंडी लगा लिया। उसकी मां सुबह में जगाने के लिए आवाज दी जब किसी भी प्रकार का आवाज अंदर से नही आई तो जंगला के माध्यम से देखा तो अनिल पंखे से लटका हुआ था।
मृतक के पिता ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की। घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम द्वारा भी तफ्दीस कि गई।
थाना प्रभारी रोहित उपाध्याय ने बताया कि मृतक व्यक्ति के पिता रामरक्षा के तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।