रिपोर्ट मनोज कुमार शर्मा
जिला मैनपुरी
स्थान घिरोर
*अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की हुई मौत। परिजनों में मचा कोहराम
*
जिला मैनपुरी थाना घिरोर पवन कुमार पुत्र सतीश चंद्र ग्राम टोडरपुर बोथरा कोरारा बुजुर्ग थाना बसई मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद मोटरसाइकिल से मैनपुरी से दवाई लेकर फिरोजाबाद जा रहा था जैसे ही घिरोर रोडवेज बस अड्डा अलालपुर वाईपास के पास पहुंचा तभी एक अज्ञात पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल सवार में टक्कर मार दी मोटरसाइकिल में टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार पवन कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई पवन कुमार के दो छोटे भाई अमन व चमन है पवन तीन भाई थे जिसमें पवन सबसे बड़े थे पवन की सादी हो गई थी पवन के दो छोटे छोटे बच्चे हैं एक लड़का 1 साल का व दूसरा 6, महीने का है टक्कर लगने की सूचना मिली तो घिरोर थाना प्रभारी बी एस भाटी उपनिरीक्षक वनवारी लाल कस्बा चौकी प्रभारी महेंद्र प्रताप सिंह तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गए और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है घर परिवार बालों का रो-रो कर बुरा हाल है












