BIG BREAKING NEWS=
शराब का सेवन करते दोस्त को गोलियों से भूना.. गुस्साए परिजनों ने ऑन the स्पॉट कर दिया इंसाफ.. क़ातिल की भी हुई हत्या
UP : बुलंदशहर में शराब पीने के दौरान दो दोस्तों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोस्त विनोद ने दूसरे दोस्त नेमपाल की गोली मारकर हत्या के दी। बुलंदशहर के एसपी देहात रोहित मिश्रा ने बताया कि हत्या कर भागे हत्यारे की मृतक के परिजनों ने इतनी पिटाई की कि इलाज के दौरान अस्पताल में क़ातिल की भी मौत हो गयी।
हत्या का खूनी इंतकाम!
बुलंदशहर जनपद के कोतवाली डिबाई के चिरौरी गाँव में बुधवार की रात को विनोद के घर नेमपाल गया था। पुलिस के मुताबिक दोनों ने रात को एक साथ शराब पी और किसी बात को लेकर दोनो में विवाद हो गया। बताया जाता है कि दोनों दोस्तों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि विनोद ने अपने ही दोस्त नेम सिंह पर फायरिंग शुरू कर दी और गोली मारकर नेम सिंह की हत्या कर दी। गोली की आवाज सुन मौके पर पहुंचे लोगों को देख विनोद फरार हो गया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे नेम सिंह के परिजनों ने विनोद को पीछा कर पकड़ लिया, बताया जाता है कि उसके परिजनों ने हत्या का बदला लेने के लिए विनोद की जमकर पिटाई की ।
रिपोर्ट= हिमांशु सोनी वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़ जालौन
ख़बर व विज्ञापन के लिए संपर्क करे = 8887592943