जौनपुरताज़ा ख़बरें

पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने संजय सिंह की हत्या के बाद घटना में लापरवाही मानते हुए मड़ियाहूं इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह को किया निलंबित।

जौनपुर जिले के ऊंचनी कला गांव में जमीनी विवाद में 2 दिन पहले मडियाहू कोतवाली के इंस्पेक्टर विनय प्रकाश सिंह ने मारपीट की घटना को गंभीरता से नहीं लिया जिसके परिणाम में सोमवार की शाम संजय सिंह की धारदार हथियार से मारकर मौत की घाट उतार दिया गया जबकि उनका पट्टीदार लल्लू सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है पुलिस ने दावा किया है कि आरोपी प्रधान पति सुशील यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है जमीनी विवाद को लेकर प्रधानपति सुशील यादव एवं समर्थकों के साथ दो दिन पूर्व जमीन की पैमाइश के दौरान विवाद हुआ था जिसमें मामला कोतवाली जाने के बाद परिजनों का आरोप है कि पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई किया गया था जिसके कारण सोमवार की शाम हत्या हो गई मारपीट में हत्या की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा एवं एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लिया घटना की जानकारी पीड़ित परिजनों से करने के बाद मामले में एसपी डॉक्टर अजय पाल सिंह ने घटना में लापरवाही मानते हुए इंस्पेक्टर मडियाहू विनय प्रकाश सिंह को निलंबित कर दिया बताते हैं की हत्या के बाद परिजनों ने मिर्जापुर जौनपुर मार्ग पर शव को रखकर जाम भी किया था पुलिस के समझाने बुझाने पर किसी तरह जाम समाप्त हुआ तब जाकर पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज सकी है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!