Uncategorizedअन्य खबरेछत्तीसगढ़ताज़ा ख़बरेंमहासमुंद

पुलिस के कथित अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट पर 58 किलो 480 ग्राम चांदी के साथ दो व्यक्ति हिरासत में

पुलिस के कथित अन्तर्राज्यीय चेक पोस्ट पर 58 किलो 480 ग्राम चांदी के साथ दो व्यक्ति हिरासत में
महासमुंद – जिले की सिंघोडा थाना पुलिस के कथित अन्तर्राजीय चेक पोस्ट रेहटीखोल (छ0ग0 ओड़िसा बाॅर्डर) के पास ओडिसा की ओर से आने वाले एक वाहन से 58.450 किलोग्राम चांदी का परिवहन करते दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। दोनों व्यक्तियों द्वारा कार की डिक्की में भारी मात्रा में चांदी के विभिन्न आभूषण (पायल, अंगूटी, ब्रेसलेट आदि आभूषण) रखा था। जिसका कोई वैधानिक दस्तावेज उनके द्वारा पेश नही किया जा सका , लिहाजा दोनो का आचरण संदिग्ध प्रतीत होने पर चांदी के आभूषण लगभग 58.480 किलो ग्राम कीमती करीबन 42 लाख रूपये को जप्त कर थाना सिंघोडा में धारा 102 जा.फौ.के तहत् कार्यवाही किया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु आयकर विभाग को सूचित किया जाना बताया गया है। पुलिस ने किन लोगों द्वारा चांदी के आभूषण का वगैर दस्तावेज परिवहन किया जा रहा था इसे सार्वजनिक नहीं किया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!