
रिपोर्ट अंकुल कुमार
हरदोई। पाली थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी एक युवक का शव खेत में संदिग्ध अवस्था में मिला, युवक खेत की रखवाली करने के लिए गया था। पुलिस में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पाली थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव निवासी प्रेम मूर्ति मिश्रा पुत्र हरिराम ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका 24 वर्षीय पुत्र सुशोभित रविवार शाम को खेत की रखवाली के लिए गया था, सोमवार सुबह को चाय पीने के लिए उसका फोन लगाया तो रिसीव नहीं हुआ। जिसके बाद परिजन खेत पर गए तो गेहूँ के खेत में सुशोभित का शव पड़ा मिला। जिसे देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने बताया कि जांच की जा रही है, जांच में सामने आए तथ्यों व पीएम रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।�
एएसपी पश्चिमी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पाली थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव के खेत में एक युवक का शव पड़ा मिला है। जो अपनी फसल बचाने के लिए खेत पर गया था। उसके शरीर पर चोट के कोई जाहिरा निशान नहीं है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बाद पोस्टमार्टम और तहरीर के आधार पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।�