Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंशाहजहाँपुर
Trending

सरकारी किताबों से भरी पिकअप पलटी

शाहजहांपुर मीरानपुर कटरा न्यूज

  • सरकारी किताबों से भरी पिकअप पलटी
    शाहजहांपुर:- मीरानपुर कटरा में शनिवार को दोपहर में सरकारी किताबों से भरी पिकअप पलट गई। पिकअप UP 15FT6873 मुजफ्फरनगर से सरकारी किताबों को लेकर अयोध्या जा रही थी। पिकअप सही स्पीड से आ रही थी कि अचानक एक मोटरसाइकिल आगे से आ गई, उसको बचाने के लिए ड्राइवर ने ब्रेक लगाया जिसकी वजह से गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया। शनिवार को हल्की बूंदा बांदी से सड़क भी गीली थी जिससे गाड़ी फिसल गई और गाड़ी मुशर्रफ खां की पुलिया के पास पलट गई। हालांकि गाड़ी में हल्की टूट- फूट हुई है, और ड्राइवर को सुरक्षित बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन ने क्रेन बुला कर कर गाड़ी को सीधा कराया और हल्की टूट फूट को सही कराने गाड़ी को गैराज भेज दिया। मौके पर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ उपस्थित हो गई।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!