मथुरा। थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा पुलिस हिरासत से भागे 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को तमंचा, कारतूस व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। थाना कोसीकलां पुलिस द्वारा जनवरी में होडल हरियाणा में यूपी पुलिस की हिरासत से अभियुक्त अनिल उर्फ ट्विंकल पुत्र हरवीर निवासी गांव भिडूकी थाना हसनपुर जिला पलवल हरियाणा भाग गया था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए 25000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। फरार अभियुक्त अनिल उर्फ ट्विकंल को तमंचा व कारतूस व चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। जिला कारागार मथुरा में निरुद्ध अभियुक्त अनिल को 16 जनवरी को जिला पलवल हरियाणा में मथुरा पुलिस द्वारा पेशी के लिए ले जाया गया था। जहां से अनिल पुलिस को झांसा देकर फरार हो गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना होडल में अभियोग पंजीकृत किया गया था। राजीव गांधी नगर पुल के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस बरामद किये गये हैं। अभियुक्त के विरूद्ध विभिन्न थानों में आठ हजार आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस घटना में एसएसपी मथुरा ने दो पुलिसकर्मियों को भी निलंबित किया था। कार्यवाही करने वाली टीम में थाना प्रभारी कोसीकलां अरूण कुमार, एसआई निशान्त पायल चौकी प्रभारी जिन्दल चौराहा थाना कोसीकलां, एसआई रोहित सिंह चौकी प्रभारी गढीबरबारी थाना कोसीकलां आदि थे।
राजकुमार गुप्ता
जिला संवाददाता मथुरा