Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर दिया सुरक्षित खाद्य पदार्थों के सेवन का मैसेज।

पीलीभीत। खाद्य सुरक्षा एवं खाद्य जागरूकता को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से राइट क्रिएटिविटी चैलेंज के तहत विभिन्न प्रतियोगिताओं (पोस्टर मेकिंग, डिबेट, स्लोगन राइटिंग स्पीच) का आयोजन किया गया। इस मौके पर जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसे डीएम संजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली में विभिन्न विद्यालयों के लगभग 250 छात्र-छात्राओं, अध्यापकों एवं व्यापार मंडल के प्रतिनिधि शामिल रहे। इसका मुख्य उद्देश्य आमजन को स्वस्थ और टिकाऊ आहार के लिए प्रोत्साहित करना और आहार संबंधी आदतों में स्थायी परिवर्तन लाना था।

छात्र-छात्राओं ने मरौरी ब्लाॅक तक पद यात्रा भी निकाली। अंगूरी देवी बालिका विद्या मंदिर में कई प्रतियोगिताएं हुईं। छात्र-छात्राओं ने खाद्य सुरक्षा संबंधी वाद-विवाद, स्लोगन लेखन, पोस्टर मेकिंग व भाषण में प्रतिभाग किया। सहायक आयुक्त खाद्य शशांक त्रिपाठी ने कहा कि ईट राइट क्रिएटिविटी आंदोलन का एक हिस्सा है। उद्देश्य बच्चों के माध्यम से आम जनमानस में सुरक्षित एवं स्वस्थ खाद्य पदार्थ के प्रति जागरूकता लाना है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!